मसौली बाराबंकी। तालाब के किनारे हार जीत की बाजी लगा रहे चार जुआरियों को सफदरगंज पुलिस ने 52 पत्तो सहित 9 सौ रूपये बरामद किये है। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार राय के निर्देश पर उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल ब्रजेश पाल, अंकित कुमार, महेन्द्र चैधरी ने ग्राम बजहा के निकट तालाब के किनारे जुआ खेल रहे बजहा निवासी निजामुद्दीन पुत्र आबिद अली, रमजान पुत्र अनवर अली, मिथुन पुत्र सहदेव व बहादुर पुत्र साधू को गिरफ्तार कर फड़ से पांच सौ एव जमातलाशी पर चार सौ रूपये बरामद किये। पुलिस ने चारों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की कार्यवाही की है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता