दूसरे दिन भी दिखा जनता कफ्र्यू का असर शराब ठेकों पर जनता कफ्र्यू का नही रहा असर
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
मसौली बाराबंकी। 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कफ्र्यू का असर दूसरे दिन भी देखा गया क्षेत्र में ज्यादातर दुकाने बन्द रही और बाजारों एव चैराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को लेकर की गयी अपील का रविवार को मिले भरपूर समर्थन के बाद दूसरे दिन भी कर्फ्यू का असर दिखाई पड़ा। ज्यादातर लोगों ने अपनी अपनी दुकानों एव प्रतिष्ठानों को बन्द रखा। ग्राम बांसा एव मसौली में लगने वाली साप्ताहिक बाजार बन्द रही। यदा कदा लोगो ने डर के साये में दुकाने खोली। बांसा एव मसौली की साप्ताहिक बाजार बंद होने से जहाँ लोग सामानों की खरीद के लिए भटकते रहे वही ग्रामीण क्षेत्र से साग सब्जी बेचने आने वाले लोग बाजार बन्दी देख वापस हो लिये। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज भी वाहनों की संख्या में कमी देखी गयी। टोल प्लाजा के सहायक प्रबन्धक जगभान सिंह ने बताया कि रविवार को सामान्य दिनों की अपेक्षा 5 प्रतिशत वाहन गुजरे थे सोमवार को 10 से 15 प्रतिशत वाहन टोल प्लाजा से गुजरे। वहीं 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का असर दूसरे दिन भी देखा गया परन्तु शराब ठेके पूर्व की भांति खुले रहे। और शराबियों की धमाचैकड़ी देखी गई।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता