स्पेनः कोरोना से मर गए बुज़ुर्ग किसी ने ख़बर नहीं ली, अब लाशें जमा कर रही है सेना!

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

दुनिया के देशों में फैले कोरोना वायरस की विभीषिका के अलग अगल रूप सामने आ रहे हैं। स्पेन में सेना ने बहुत से बुज़ुर्गों के शव उठाए हैं जो अपने आवास पर कोरोना से संक्रमित होकर दम तोड़ गए और उनकी किसी ने ख़बर भी नहीं ली।
स्पेन की रक्षा मंत्री मार्ग्रेट रूबलीस ने एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए बताया कि देश के विभन्न भागों में जब बूढ़े लोगों के शव पड़े होने की जानकारी मिली तो सेना की कुछ गश्ती टीमों को इसी काम पर लगा दिया गया।
रक्षा मंत्री ने बताया कि सैनिकों ने यह देखा कि अपने कमरों में बुज़ुर्ग अकेले बेबस पड़े थे उनका ध्यान रखने वाला कोई नहीं था। बल्कि कुछ जगहों पर तो यह देखने में आया कि शव पड़े हुए हैं और वहीं कुछ बुज़ुर्ग रह रहे हैं।
बुज़ुर्गो का संकट इतना बढ़ गया कि उनकी देख भाल के लिए सेना की गश्ती टीमों को लगाना पड़ा। सबसे बड़ी संख्या में बुज़ुर्गों की मौत राजधानी मैड्रिड में हुई है। उनकी देखभाल पर तैनात बहुत से कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए इसलिए बुज़ुर्गों की देखभाल कोई नहीं कर रहा है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

Don`t copy text!