कोरोना से टल गया ओलम्पिक 2020, जापान के प्रधान मंत्री ने कहा प्रतियोगिता को टाल देना सबसे बेहतर विकल्प!

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

विश्व भर में फैले कोरोना वायरस के संकट के चलते कई हफ़्तों से टोक्यो 2020 ओलम्पिक के बारे में संशय की स्थिति बनी हुई थी जिसके बाद फ़ैसला किया गया है कि अब यह खेल 2021 में आयोजित कराए जाएंगे।जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे और इंटरनैशनल ओलंपिक कमेटी के प्रमुख थामस बैच ने मंगलवार को टेलीफ़ोन पर बात की जिसमें यह सहमति बनी कि खेल प्रतियोगिता को टाल दिया जाना बेहतर है।
टेलीफ़ोनी वार्ता के बाद आबे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह ओलंपिक खेलों को एक साल टालने के प्रस्ताव से सहमत हैं अब टोक्योओलंपिक 2021 के गर्मी के मौसम में आयोजित होंगे।यह 124 साल के इतिहास में पहला मौक़ा है कि जब शांति के समय ओलंपिक खेलों को टाला गया है।कई देशों की ओलंपिक टीमों ने पहले ही एलान कर दिया था कि यदि टोक्यो ओलंपिक 2020 को टाला नहीं जाता तो वह इसमें हिस्सा नहीं लेंगी।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

Don`t copy text!