यूरोप में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख से अधिक, दुनिया में बहुत तेज़ी से बढ़ रही है महामारी
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
यूरोप में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब 2 लाख से अधिक हो गई है। इटली और स्पेन सबसे ज़्यादा प्रावित हुए हैं।
डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी थी कि दुनिया भर में फैली महामारी की रफ़तार में तेज़ी आ रही है और मात्र चार दिन के अंदर दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख से बढ़ कर 3 लाख हो गई।कोरोना के फैलने की रफ़तार का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पहला केस सामने आने बाद संक्रमितों की संख्या 1 लाख तक पहुंचने में 67 दिन लगे थे जबकि यह संख्या 1 लाख से 2 लाख तक पहुंचने में 11 दिन लगे और फिर केवल चार दिन के भीतर यह संख्या 2 लाख से तीन लाख तक पहुंच गई।यूरोप में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हज़ार से अधिक हो गई है।यूरोपीय देशों में इटली, स्पेन, फ़्रांस, जर्मनी, स्वीज़रलैंड और ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है।