कोरोना को हराना है तो लाॅक डाउन का पालन करना जरूरी: डीएम दुकानो पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने किया काबू

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

बाराबंकी। कोरोना वायरस को लेकर पुरी दुनिया मे हड़कम्प मचा हुआ है। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरे भारत मे 21 दिनो के लिये लाँक डाउन करने का फैसला लिया जिसके बाद जनपद भर मे सन्नाटा पसरा रहा। लाँक डाउन की सूचना मिलते ही बीते शाम लोग जरूरी सामान लेने के लिये घरों से निकल पड़े। देखते देखते किराने व मेडिकल स्टोर की दुकानो पर भीड़ उमड़ पड़ी। जब की प्रशासन ने कहा था की लाँक डाउन मे सिर्फ जरूरत चीजों के लिये ही दुकाने निर्धारित समय से खुली रहेंगी । शहर के रेलवे स्टेशन, छाया चैराहा, निबलेट तिराहा, धनोखर तालाब, घण्टाघर, धर्मशाला, सिटी चैकी, बेगमगज, लखपेड़ाबाग, के प्रमुख मार्केट मे अच्छी खासी भीड़ देखी गई। मौके पर पहुँची पुलिस के अधिकारियों ने लोगो को समझाया की आप लोग परेशान ना हो लाँक डाउन के दौरान भी किसी चीज की परेशानी नही होगी। इसके बावजूद लोग नही माने ओर सामान खरीदने के लिये लगे रहे। आपको बताते चले की जैसे ही पीएम नरेन्द्र मोदी का 21 दिन लाँक डाउन का फरमान आया तो हर कोई कह रहा था की हो सकता है इसकी तारीख आगे भी बढ़ सकती है। फिर किया था जो जहाँ था वहीं से अपने घरो का सामान लेने के लिये निकल पड़ा । जिलाधिकारी डाक्टर आदर्श कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी ने लोगो से अपील की है की आप लोग अपने अपने घरो से ना निकले क्योंकि पुरे हिंदुस्तान मे प्रधानमंत्री के आदेश पर 21 दिनो के लिये लाँक डाउन किया गया है। उन्होंने ये भी कहा की कोरोना वायरस को हराने के लिये आप सभी लोग का साथ चाहिये अगर ऐसा हो गया तो हम लोग कोरोना पर विजय पा सकेंगे। डीएम व एसपी की अपील का असर ये हुवा की लोगों ने लाँक डाउन का पालन करते हुवे अपने घरो से नही निकले। जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहनों का पुलिस ने किया चालान


जहां पूरा देश लॉक डाउन का पालन कर रहा है तो वहीं कुछ वाहन सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आए जिसको लेकर बाराबंकी पुलिस ने उनका चालान काटते हुए उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए छोड़ा और कहा कि अब दोबारा ऐसी गलती ना करना प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान करते हुए कार्यवाही की है पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि यूपी 41 टी 18 89 तथा यूपी 78सीएन 67 68 समेत अन्य गाड़ियों का चालान किया गया है पुलिस ने बताया कि जो वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए गन्ना लादकर जा रहे थे जिनके ऊपर कारवाई करते हुए चेतावनी दी गई है।

पुलिस पूछताछ के बाद ही जनपद में हो रहा प्रवेश


रामसनेहीघाट-बाराबंकी। बुधवार की रात 12 बजे से पुलिस प्रशासन द्वारा अयोध्या लखनऊ राजमार्ग स्थित ताला मोड़ के निकट सड़क पर टायर रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया और जनपद के अंदर आने वालों से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ करने के बाद ही आगे जाने की परमिशन दी जा रही है। सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के मद्देनजर राजमार्ग पर केवल एलपीजी पेट्रोलियम टैंकर तथा एंबुलेंस के साथ ही राशन व सब्जी ले जाने वाले ट्रक इक्का-दुक्का गुजरते नजर आए ।जिससे राजमार्ग पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा सीमा पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मियों को तैनात करके जनपद में प्रवेश करने वाले इक्का-दुक्का मोटरसाइकिल व साइकिल से आने की जरूरत पूछने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। कोरोना के भय के चलते जहां बाजार में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा वहीं कुछ जगहों पर लोग इकट्ठा होकर इस पर चर्चा करते दिखे। हालांकि पुलिस प्रशासन सुबह 6 बजे से ही लाउडस्पीकर द्वारा किसी को भी सड़क पर ना निक लने के साथ ही घरों में रहने की अपील करता नजर आया। छोटी हनुमान गढ़ी भिटरिया चैराहा पर पुलिस कर्मियों द्वारा गहन जाँचपड़ताल के बाद ही मरीजों व अन्य लोगो को जाने दे रही थी। कस्बा सुमेरगंज ,कोटवासडक बहरेला बाजार आदि चैराहों पर दुकाने बन्द होने से रोजमर्रा की जरूरतों के लिए नागरिक परेशान दिखे। इस सम्बंध मर उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जरूरत के समान होम डिलीवरी के लिए दुकानों का चिन्हीकरण किया जा रहा है जो घर तक समान पहुचायेंगे ।
बाक्स
पुलिस ने दी हिदायत, किया वापस
मसौली, बाराबंकी। कोरोना को लेकर सम्पूर्ण भारत में 21 दिन के लिए लाॅक डाउन की घोषणा से स्थानीय पुलिस की सर्तकता से पूरी  तरह बंदी  का माहौल बरकरार रहा। बिना उचित कारण आवागमन करने वाले लोगों को पुलिस ने हिदायत देकर वापस कर दिया है।  मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोरोना को लेकर 21 दिवसीय लाॅक डाउन की घोषणा के बाद मसौली पुलिस की सर्तकता से क्षेत्र में बंदी का असर देखने को मिला। बाराबंकी रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहावपुर, मसौली, बिन्दौरा के अलावा कस्बा मसौली, बड़ागांव, बांसा में बन्दी का  असर देखने को मिल रहा है। क्षेत्र में मेडिकल स्टोर खुले रहे और कस्बा मसौली में दूध की दुकानें भी खुली रही। परन्तु बन्दी के खौफ से सब्जी विक्रेताओं ने दुकान नहीं लगाई थी। मसौली थाना प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह रावत ने बताया है कि अभी कोई मुकदमा नहीं लिखा गया है। पुलिस बराबर सर्तकता बनायें हुए है। बिना कारण के आवागमन करने वालों को हिदायत देकर वापस कर दिया गया है। कोरोना महामारी को लेकर बन्दी के कारण खेती के काम में तेजी आ गई है। खेतों में आलू खुदाई व सरसों की कटाई जारी है।इसके अलावा किसान मेन्था की रोपाई के लिए खेत तैयार करने लगे लगे हुए हैं। लेकिन किसानों के  चेहरों पर चिंता की लकीरे जगजाहिर हैं।
बाक्स
जरुरी वस्तुओं की खुली रही दुकानें
बाराबंकी। देश मे बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन का क्षेत्र में असर दिखाई दिया। इस दौरान मेडिकल की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। शाम को दो घंटे के लिए छूट मिलने पर लोगो ने खरीददारी की। बताते चले कि मंगलवार की रात्रि 12 बजे से पूरे देश में लागू हुए लॉक डाउन के बाद वुधवार के दिन क्षेत्र की समस्त दुकाने एव प्रतिष्ठान बन्द रहे। इस दौरान पुलिस ने आसपास के क्षेत्रो में अनाउसमेंट कर लॉकडाउन के बारे में बताया और आवश्यक दुकानें खोले जाने की जानकारी देते हुए अन्य दुकानों को बंद रखने को कहा। जरूरी समान खरीदने के लिए ही घर से बाहर निकलने को कहा गया। प्रभारी निरीक्षकराघवेन्द्र प्रताप रावत ने बताया कि क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हुई हैं। अन्य सभी को लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। एक स्थान पर पांच लोगों से अधिक नहीं होने दिया जा रहा हैं। अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले बाइक सवारों के चालान काटे गए हैं और जरूरत होने पर ही लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील की जा रही हैं। इसी क्रम में सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजारों एव चैराहों पर लाक डाउन का विशेष असर रहा प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार रॉय ने एलाउंस कर लोगो को लॉक डाउन के प्रति सचेत किया।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!