किसानो को बागों में दवा के टैंकर ले जाने को न रोके: एसपी

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

मसौली बाराबंकी। आम के बाग मे दवा डालने जा रहे किसानो को क्षेत्रिये पुलिस ने जबरन रोका। शिकायत के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुवे कहा की खेत में काम कर रहे किसानो को ना रोका जाये। मिली जानकारी के मुताबिक थाना मसौली क्षेत्र के बड़ागाँव निवासी मिस्बा किदवई अपने आम के बाग मे किसानो द्वारा खेत मे टैंकर से खेत में दवा डालने के लिये ले जा रहे थे तभी थाना मसौली पुलिस मौके पर पहुँचकर कोरोना वायरस को जिले मे लाँक डाउन का हवाला देते हुवे आम के बाग दवा डालने से रोका दिया। जब इसकी जानकारी खेत के मालिक मिस्बा किदवई को हुई तो तत्काल मौके पर पहुँचकर पुलिस से बातचीत की जब पुलिस नही मानी तो श्री किदवई ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुवे बताया की अगर खेत मे कीटनाशक दवा नही डाली जायेगी तो लाखों का नुकसान होने की आशंका है। इस पर पुलिस अधीक्षक श्री चतुर्वेदी ने सख्त लहजे मे मसौली पुलिस को आदेश दिया की खेत मे काम कर रहे किसानो को ना रोका ओर इसका भी ध्यान रखना होगा की किसान आपस मे दूरी बनाये रखे अपने आस पास हुजुम के बैगेर खेत मे काम कर सकते है । बताते चले की इस वक्त फसलों के कटने का और आम के बागों में दवाओं के पड़ने का वक्त है बागों में एक दिन भी दवा को रोक देने से लाखों की फसल का नुकसान हो जाता है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

 

Don`t copy text!