भारत ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 14 अप्रैल तक कर दिया, पंजाब में 6 हज़ार क़ैदी आज़ाद

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

कोरोना की वैश्विक महामारी के दृष्टिगत भारत ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक बढ़ाकर 14 अप्रैल, 2020 शाम 6 बजकर 30 मिनट तक कर दिया है।
रविवार 22 मार्च से सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर एक सप्ताह के लिए रोक लगाया गया था, जिसे आगे बढ़ाया गया है। कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण विमानों के यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है जिससे कई विमानन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की या उनके वेतन में कटौती की है।
दूसरी ओर पंजाब सरकार ने कोरोना की वजह से जेल से भीड़ को कम करने के लिए 6 हज़ार क़ैदियों को पैरोल पर छोड़ने का फ़ैसला किया है।
पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे छह हज़ार कैदियों को जिन्हें सात साल से कम की सज़ा सुनाई गई है, पैरोल पर छोड़ा जा रहा है।
इससे पहले, तिहाड़ जेल प्रशासन ने ऐसा ही ऐलान करते हुए कहा कोरोना वायरस के चलते अगले 3-4 दिनों में करीब 3 हज़ार कैदी छोड़े जाएंगे। जिसमें 1500 कैदी ऐसे हैं जिन्हें कोर्ट से अलग अलग अपराधों में सज़ा हो चुकी है। इन्हें पैरोल या फरलो पर छोड़ा जाएगा जबकि करीब 1500 कैदी ऐसे हैं जो विचाराधीन यानि अंडर ट्रायल हैं उन्हें अंतरिम ज़मानत देकर छोड़ा जाएगा।

Don`t copy text!