सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात/सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरुक किया गया

बाराबंकी रामनगर पी जी कॉलेज में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” कार्यक्रम के दृष्टिगत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थीयो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर यातायात के नियमों/यातायात चिन्हों के बारे में जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रोफेसर एच के मिश्र ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मोटरसाइकिल पर सवार आगे व पीछे बैठी सवारी को हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है। चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेट का प्रयोग अवश्य करें। अंत में महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। गलत दिशा में वाहन नहीं चलाना चाहिए। आप सभी लोग वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने हेतु बराबर जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर डॉ विश्वेश कुमार मिश्र, डॉ कृष्ण प्रताप सिंह, ओम कुमार वर्मा, डॉ संजय तिवारी, डॉ सरोज कुमारी सहित अन्य कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!