कोरोना से लड़ने के लिए अगले दो-तीन हफ्ते महत्वपूर्ण- सीएम ठाकरे

प्रधान संपादक आलीमा शमीम अंसारी

मुंबई, । कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से महाराष्ट्र में फ़ैल रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा, ‘अगले 15 से 20 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. यह हमारे प्रतिरोध की अंतिम परीक्षा है और हमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा. एक बार जब हम परीक्षा को पास कर लेते हैं तो कोई भी हमें रोक नहीं सकता है.’ बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद सभी जीवनावश्यक वस्तुओं, किराना और दवाओं की दुकानों को 24 घंटे खोलने की इजाजत दी है ताकि बाजार में भीड़ न हो. कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए ग्राहक और दुकानदार के बीच उचित दूरी बनाए रखने को भी कहा गया है. इसके अलावा मुंबई में कुल 19 जगहों पर कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. इनमें से 8 सरकारी अस्पतालों और 11 निजी अस्पताल हैं जहां यह टेस्ट किया जा रहा है. निजी लैब में टेस्ट के लिए आपको 4500 रुपये खर्च करने होंगे जबकि सरकारी अस्पतालों में यह टेस्ट मुफ्त किया जा रहा है.

प्रधान संपादक आलीमा शमीम अंसारी

Don`t copy text!