कितना ताक़तवर है ईरान अमरीका के सामने? बताया अमरीकी संस्था ने? आप भी जानें

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

इराक़ के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने देश के सैन्य क्षेत्रों के क़रीब बिना अनुमति की उड़ानों पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार की सैन्य कार्यवाही, इराक़ की संप्रभुता का उल्लंघन मानी जाएगी।
आदिल अब्दुल महदी ने सोमवार को इस बात का उल्लेख करते हुए कि सरकार पूरी गंभीरता से देश के सैन्य क्षेत्रों के निकट बिना अनुमति की उड़ानों पर नज़र रख रही है, कहा कि सारे प्रयास दाइश से संघर्ष, सुरक्षा फैलाने, सरकार के समर्थन और कोरोना से मुक़ाबले पर केंद्रित होने चाहिए। इराक़ के एक सुरक्षा सूत्र ने रविवार को बताया था कि ऐनुल असद सैन्य छावनी से अभूतपूर्व सुरक्षा उपायों के बीच अमरीकी सैनिकों व सैन्य सलाहकारों को लेकर कुछ विमान, इराक़ी के दक्षिणी प्रांत अलअम्बार के हीत क्षेत्र में पहुंचे थे। इन उड़ानों के लिए इराक़ की सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी।
 
इराक़ में अमरीका के नेतृत्व वाले सैन्य गठजोड़ ने भी सोमवार को बताया है कि अमरीका अपने पांच हज़ार से अधिक सैनिकों को इराक़ में बाक़ी रखेगा। यह ऐसी स्थिति में है कि इराक़ के हिज़्बुल्लाह संगठन ने हाल ही में अमरीका की ओर से इराक़ में रची जा रही एक ख़तरनाक साज़िश की ओर से सचेत किया है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के स्वयं सेवी बल अलहश्दुश्शाबी ने अलअम्बार प्रांत में दाइश के तकफ़ीरी आतंकियों के एक हमले को नाकाम बना दिया और उनमें से कई को हताहत व घायल कर दिया।

Don`t copy text!