फ़िलिस्तीन को स्वतंत्र कराने का एकमात्र रास्ता, प्रतिरोध हैः हमास
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
फ़िलिस्तीन के हमास संगठन ने कहा है कि फ़िलिस्तीन की धरती को स्वतंत्र कराने का, प्रतिरोध के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
ज़मीन दिवस की 44वीं वर्षगांठ के अवसर पर फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास ने एक बयान जारी करके सेंचुरी डील नामक अमरीकी योजना को ख़ारिज करते हुए कहा है कि फ़िलिस्तीन को इस्राईल के क़ब्ज़े से मुक्त कराने का एकमात्र मार्ग प्रतिरोध है। बयान में कहा गया है कि इस्राईल की ग़ैर क़ानूनी सरकार, कोरोना वायरस के फैलाव से फ़िलिस्तीन के अधिक क्षेत्रों पर क़ब्ज़े के लिए ग़लत लाभ उठाना चाहती है। हमास ने अपने इस बयान में एक बार फिर सेंचुरी डील को ख़ारिज करते हुए फ़िलिस्तीनियों के क़ानूनी व राजनैतिक अधिकारों को हासिल करने पर बल दिया।
याद रहे कि ज़ायोनी अधिकारियों ने 30 मार्च 1976 को उत्तरी फ़िलिस्तीन में स्थित अलजलील क्षेत्र की हज़ारों हेक्टेयर ज़मीन हड़प कर ली थी। इस्राईल की इस आपराधिक कार्यवाही के बाद फ़िलिस्तीनी जनता ने भूख हड़ताल की और विरोध प्रदर्शन किए जिसके दौरान ज़ायोनी शासन से उनकी झड़पें हुईं जिनमें छः फ़िलिस्तीनी, ज़ायोनी सैनिकों की फ़ायरिंग में शहीद हुए जबकि हज़ारों अन्य घायल हो गए। उसके बाद से फ़िलिस्तीनी जनता, इस घटना की याद में हर साल 30 मार्च को, धरती दिवस के रूप में मनाती है।