यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार की वार्ताकार टीम के प्रमुख ने बल दिया है कि यमनी सेना और स्वयं सेवी बल के जवान हमलावरों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार की वार्ताकार टीम के प्रमुख मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने रविवार को कहा कि सऊदी गठबंधन ने पिछले दिनों 60 से अधिक हमले किए और रविवार को उसने यमन पर 20 बार हवाई हमला किया।
मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा कि अगर सऊदी गठबंधन चाहता है कि यमनी सेना अपने अभियान को रोक दे तो उसे यमन के विरुद्ध अपने हमले बंद करने होंगे और देश का परिवेष्टन समाप्त करना होगा।उन्होंने बल दिया कि हमलावर देशों के पक्षपाती दृष्टिगत, यमनी सेना को हमलों का जवाब देने से नहीं रोक सकते। दूसरी ओर यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि देश के विरुद्ध जारी हमलों का जवाब देते हुए सऊदी अरब के अंदर मीज़ाइलों और ड्रोन से बड़ा आप्रेशन किया गया।
Related Posts