बैठे रहने और अमरीका की ग़ुंडगर्दी देखने का समय ख़त्म हो गया हैः ज़रीफ़
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
विदेश मंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कि बैठे रहने और अमरीका की ग़ुंडगर्दी देखने का समय ख़त्म हो गया है, कहा है कि अब समय आ गया है कि विश्व समुदाय अपनी वास्तविक भूमिका निभाए और अमरीका के लज्जाजनक और ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों को समाप्त कराए।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने माॅस्को से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र काॅमरसेंट में “हमसे नहीं वायरस से लड़िए” शीर्षक के अंतर्गत प्रकाशित हुए अपने एक लेख में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलने की तरफ़ इशारा करते हुए लिखा है कि अमरीकी सरकार ने अपने स्वार्थ और वर्तमान संवेदनशील हालात को न समझने के चलते विश्व समुदाय पर अधिकतम दबाव की नीति को उसके अधिकतम स्तर पर पहुंचा दिया है और इंसानों की जान को ख़तरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा है कि दवाएं व चिकित्सा उपकरण ख़रीदने के लिए ईरान की राह में अमरीकी प्रतिबंध बहुत बड़ी बाधा हैं और मज़बूत स्वास्थ्य व्यवस्था रखने के बावजूद अमरीका की ओर से आर्थिक स्रोतों को बंद करने के ग़ैर क़ानूनी क़दम के कारण ईरान, मानव त्रासदी की कगार पर पहुंच रहा है।
इस लेख में कहा गया है कि इस संवेदनशील समय में अमरीका एकमात्र लाभदायक काम यह कर सकता है कि ईरान द्वारा कोरोना से संघर्ष और अंतर्राष्ट्रीय सहायताओं के मार्ग में रोड़े न अटकाए। ईरान के विदेश मंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कि विश्व समुदाय को अमरीका के आर्थिक व चिकित्सा आतंकवाद को समाप्त कराना चाहिए, कहा है कि ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका के अत्याचारपूर्ण व ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों के विरोध में विश्व समुदाय का रुख़, जागरूक अंतरात्माओं और इसी तरह देशों द्वारा मानवाधिकारों के पालन के संबंध में एक कसौटी सिद्ध हो सकता है