…………..लगायी जिलाधिकारी बाराबंकी से मदद की गुहार,
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर
दिल्ली में बैठे आदमी ने लगायी जिलाधिकारी बाराबंकी से मदद की गुहार, बाराबंकी के युवक ने राशन पहुचाया उसके परिवार के द्वार।
बाराबंकी। लॉकडाउन के कारण दिल्ली से अपने घर वापस नही आ पाए राम किशोर पांडेय ने जिलाधिकारी बाराबंकी को व्हाट्सएप्प के माध्यम से उसके परिवार के पास राशन न होने की सूचना दी और बताया कि उनके 3 बच्चों के पास खाने को कुछ नही बचा है जिसका संज्ञान जिलाधिकारी ने लिया और इसकी सूचना ग्रुप में दी गयी, जिसका संज्ञान लेकर बाराबंकी के युवा अधिवक्ता एवम समाजसेवी नितेश मिश्रा ने संबंधित परिवार को राशन पहुचाने का निर्णय लिया और रात्रि 9:30 बजे ही जनपद बाराबंकी से लगभग 60 किमी0 दूर स्थित ग्राम बतनेरा विकास खंड सूरतगंज,तहसील रामनगर, में दिल्ली में रह रहे युवक के परिवार को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 1किलो राजमा, सब्जी मसाला, नमक व तेल उपलब्ध करा दिया गया।