पत्रकारों के सहयोग में आए अयोध्या के महंत स्वामी परमहंस दास की आर्थिक मदद।
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर
अयोध्या। कोरोना कहर का दंश झेल रहे पत्रकारो के सहयोग मे आए राम नगरी के जगद्गुरु परमहंस दास। परमहंस ने दिया 1 लाख 11 हजार रुपए का पत्रकारो कोआर्थिक सहयोग। युवा पत्रकार एसोसिशन के अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव को सौपी 111000/- रुपए की बैंक आफ बड़ौदा की चेक। सरकार द्वारा पत्रकारो को किसी योजना का लाभ न दिए जाने से मायूस परमहंस दास ने कहा कोरोना से देश की लड़ाई मे देश का पत्रकार भी सैनिक की भूमिका मे है। पत्रकार आज समय पर खबरे पहुंचाकर घर बैठे लोगो को बहुत राहत दे रहा किन्तु उन्हें उपेक्षित रखा जा रहा है यह निंदनीय है। परमहंस ने सरकार उद्योगपतियों व राहत पहुचाने वाले तमाम महानुभावो पत्रकारो को सहयोग किए जाने की अपील की।
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर