*ठेठ अवधी में जारी है कोरोना से राजू भैया की जंग* गीतों एवं वार्ता के वीडियो से फैला रहे हैं जागरूकता अभियान सोशल मीडिया पर राजू भैया का देहाती अंदाज ला रहा है चेहरों पर मुस्कुराहट

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

बाराबंकी। सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया) का ठेठ अवधी
अंदाज में कोरोना के विरुद्ध जारी जन जागरूकता अभियान लोगों को खूब लुभा रहा
है। उनके अवधी भाषा में गाए गीतों एवं जनमानस से की गई वार्ताएं सोशल मीडिया
पर खूब पसंद की जा रही हैं। श्री भैया का यह शुद्ध देहाती अंदाज चेहरों पर
मुस्कुराहट के साथ ही इस बड़ी जंग से लोगों में लड़ने का जज्बा पैदा कर रहा है।

देश दुनिया में इस समय कोरोना महामारी से आम आदमी की जंग जारी है। ऐसे में
समाज के जागरूक नागरिक भी प्रशासनिक अमले एवं मेडिकल से जुड़े लोगों तथा पुलिस
विभाग के जिम्मेदार लोगों की तरह ही कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही
जुनून दिखाई देता है बाराबंकी जनपद के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं कलमकार
कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया में । श्री भैया ने जब से देश के अंदर कोरोना
महामारी की जंग की शुरुआत हुई है तभी से उन्होंने एक आम भारतीय होने के नाते
इस पूरी मुहिम में सरकार एवं प्रशासन तथा पैरामेडिकल के प्रयासों में सहयोग
देना प्रारंभ कर रखा है ।खास बात यह है कि राजू भैया बिल्कुल शुद्ध देहाती
अंदाज एवं अवधी भाषा में सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से रूबरू होते हैं।
उनकी राम जुहार एवं आम बोलचाल की भाषा में की गई बातचीत उनसे जुड़े लोगों को
खूब भाती है। यही नहीं उनके इस अंदाज को खूब पसंद किया गया तो वहीं दूसरी ओर
लोगों ने उनके अवधी गीतों के एवं वार्ताओं के प्रस्तुतीकरण को भी हाथों हाथ
लिया और खूब शेयर करके आगे बढ़ाया।

सत्ता एवं सरकार तथा जिला प्रशासन के कुनबे अलग अपने ही अंदाज में मस्त होकर
राजू भैया कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। उन्होंने जनता
कर्फ्यू से लेकर  साफ- सफाई सहित लॉक डाउन तक सभी मुद्दों पर अपनी प्रभावशाली
बात आमजन के समक्ष अवधी बोली के रोचक अंदाज में रखी। उनका गीत काहिली की नींद
ना,हम का सबका सोना है,, लड़ना है हम का सबका सामने कोरोना है,, खूब पसंद किया
गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने  श्री भैया  के कोरोना गीत एवं अवधी की वार्ताओं
को शेयर करके खूब आगे बढ़ाया जो कि पूरे देश में फैलती नजर आई। खास बात यह है
कि इसके साथ ही वह अपनी कलम के साथ भी पूरी तरीके से न्याय करते नजर आते हैं।
श्री भैया अपने समर्थकों की टीम के साथ समाज के  गरीबों की मदद में भी
बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

जन जागरूकता अभियान में जुटे राजू भैया से जब इस संबंध में वार्ता की गई तो
उन्होंने कहा कि पूरा देश को के विरुद्ध एकजुट है। प्रधानमंत्री से लेकर डीएम
व एसडीएम तक अथवा छोटे कर्मचारी तक सभी इस प्रयास में है कि हम कोरोना पर विजय
प्राप्त करें ।मुझे लगा कि मुझे कुछ करना चाहिए । मैंने सोचा कि क्यों ना आम
बोलचाल की भाषा में खासकर अपनी अवधी में बातचीत करके हम आम आदमी तक कोरोना से
बचाव की जानकारी लेकर पहुंचे।मेरा यह प्रयास लोगों को पसंद आया और लोगों ने
मेरी बात का ध्यान भी दिया और सम्मान भी दिया। उन्होंने कहा यह अभियान आगे भी
चलाता रहूंगा ।फिलहाल कुछ भी हो कन्या भ्रूण हत्या, शराब के ठेकों के विरुद्ध
एवं बेपटरी प्राइमरी शिक्षा के विरुद्ध पदयात्रा करने वाले तथा गंगा गोमती को
स्वच्छ बनाने की मुहिम में देव -देवी प्रतिमाओं का भू विसर्जन कराने वाले राजू
भैया के इस अंदाज को आम जनता में खूब समर्थन मिल रहा है। जिस पर जनपद के सभी
सामाजिक कार्यकर्ताओं ,कलमकारों एवं जागरूक लोगों का गर्व करना लाजमी है।

Don`t copy text!