ईरान के विरुद्ध दुश्मनों की छोटी सी भी ग़लती उनकी आख़िरी ग़लती होगीः आईआरजीसी

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

आईआरजीसी का कहना है कि ईरान के विरुद्ध दशकों की शत्रुता के बावजूद वह प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।

आईआरजीसी ने एलान किया है कि देश के ख़िलाफ़ दुश्मनों की छोटी सी भी ग़लती उनकी आख़िरी ग़लती सिद्ध होगी।
इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल सिपाहे पासदारान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले 41 वर्षों से शत्रुओं के हर प्रकार के षडयंत्रों के बावजूद ईरान, प्रगति के मार्ग पर बढ़ता ही जा रहा है।  इस बयान में देश के गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा गया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने एक जीवंत एवं सुदृढ़ वास्तविकता के आधार पर वर्चस्ववादियों विशेषकर आतंकवादी ज़ायोनी शासन और अमरीका को रणनीतिक परिवर्तनों के मोर्चों से अलग-थलग कर दिया।  इस बयान के अनुसार अब इन शक्तियों का पतन स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है।  आईआरजीसी के बयान के अनुसार इस्लामी क्रांति के आध्यात्मिक संदेश ने स्वतंत्रता प्रेमियों को इस बात के लिए आशवस्त कर दिया कि वर्चस्ववादी शैतानी शक्तियों का विघटन अब बहुत ही निकट हैं।
ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षक बलों के बयान में अंत में कहा गया है कि पहले की तुलना में शत्रु के मुक़ाबले में कड़ा प्रतिरोध और विकास अधिक शक्ति के साथ जारी रहेगा तथा एसे में दुश्मनों की छोटी सी भी ग़लती उनकी आख़िरी ग़लती सिद्ध होगी। 

Don`t copy text!