कोरोना ने खोली पोल… कहां जा रही है 3.6 ट्रिलियन डालर की वह रक़म जो हर साल अमरीका हेल्थ सेक्टर पर ख़र्च करता है?!
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
न्यूयार्क शहर के मैनहटन इलाक़े के अस्पताल की तीन नर्सों की एक तसवीर दुनिया भर में वायरल हो गई जिसमें तीनों ने कोरोना से बचने के लिए विशेष ड्रेस की जगह कूड़ा रखने के लिए प्रयोग होने वाली प्लास्टिक पहन रखी थी।
नर्सों का कहना था कि प्रोटेक्टिव ड्रेस अस्पताल में मौजूद नहीं था जिसके कारण उन्हें प्लास्टिक पहननी पड़ी। इस तसवीर से अमरीका के हेल्थ सेक्टर को लेकर बहुत से सवाल खड़े हो गए।कहा तो यह जाता है कि चिकित्सा विज्ञान में अमरीका दुनिया भर में पहले नंबर पर है जहां दुनिया के सबसे अच्छे और आवश्यक सुविधाओं से लैस अस्पताल हैं।अमरीका चिकित्सा शोध के क्षेत्र में भी बहुत आगे है इसलिए दुनिया भर से शोधकर्ता और वैज्ञानिक वहां के विश्वविद्यालयों और शोध केन्द्रो में जाकर शोध करने की तमन्ना रखते हैं।अमरीका ने पिछले साल अपने हेल्थ सेक्टर पर 3.6 ट्रिलियन डालर ख़र्च किए थे जो अमरीका की जीडीपी का 17 प्रतिशत है।