अमेरिकी सिनेटरों ने सऊदी अरब के ख़िलाफ़ उठाई आवाज़, सिनेटरों ने कहा कि सऊदी अरब को ओपेक से निकल जाना चाहिये, साथ ही रियाज़ के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

डेढ़ साल पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब का आह्वान किया था कि तेल की क़ीमत नीचे लाने के लिए वह तेल का अधिक उत्पादन करेअमेरिका के रिपब्लिकन सिनेटरों के एक गुट ने इस देश की सरकार का आह्वान किया है कि वह सऊदी अरब की तेल नीति के कारण रियाज़ के खिलाफ ठोस क़दम उठाये।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के रिपब्लिकन सिनेटरों के एक गुट ने एक पत्र में विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को संबोधित किया और रियाज़ के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की मांग की। साथ ही इन सिनेटरों ने कहा है कि सऊदी अरब को तुरंत ओपेक से निकल जाना चाहिये।
रोचक बात यह है कि डेढ़ साल पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब का आह्वान किया था कि तेल की क़ीमत नीचे लाने के लिए वह तेल का अधिक उत्पादन करे और अब अमेरिकी अधिकारी सऊदी अरब और दूसरे देशों का आह्वान कर रहे हैं कि वे तेल का उत्पादन कम करें ताकि तेल की क़ीमतें उपर जाये।जानकार हल्कों का मानना है कि अमेरिकी सिनेटरों का यह बयान रियाज़ और वाशिंग्टन के मध्य मतभेद का सूचक है और रियाज़ अमेरिकी मांगों के समक्ष शीघ्र ही नतमस्तक नहीं हुआ तो यह मतभेद विषम रूप धारण कर सकते हैं।

Don`t copy text!