पूरे जनपद में रहा हर्षोल्लास का माहौल। भंडारे के साथ जय श्री राम के नारों से गूंज उठा बाराबंकी

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी 22 जनवरी भगवान राम लला के सुसज्जित नये भवन में प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और धर्माचार्यों द्वारा कराए जाने की खबर मिलते ही पूरा जनमानस खुशी हर्षोल्लास के साथ भर गया लोगों ने कहीं डीजे पर भजन गाते हुए शोभा यात्रा निकाली वही क्षेत्र के सभी मंदिरों को सजा कर सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ रामधुनि बड़ी श्रद्धा के साथ संगीत किया ग्राम पंचायत सफदरगंज में अमित गुप्ता, पूनम चौधरी, प्रदीप राठौर ,डा0 पवन कुमार वर्मा, हरिओम शर्मा ,सीता कांत मिश्र, सन्त प्रसाद यादव ,गुड्डू हलवाई ने बाजे गाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली शोभायात्रा निद्धेश्वर महादेव, हनुमान मंदिर बड़ा मंदिर, रानी गंज राधा-कृष्ण मंदिर होकर निकली रास्ते में सच्चिदानंद मिश्र, अंशुल निगम आदि ने भंडारे का आयोजन किया क्षेत्र के जाने – माने प्रापट्रीडीलर मो0 उस्मान सिद्दीकी उफ्र मुन्ना ,मो0 राफिक अहम्मद ने भंडारे काआयोजन किया शांतिपूर्ण आयोजन के बाद कोतवाल सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह सहित थाने पर तैनात अधिकांश पुलिसकर्मीयो को अंगवस्त्र राम जी के चित्र प्रदान कर सम्मानित किया गया विश्व हिंदू परिषद आर एस एस के अरविंद कुमार एडवोकेट डा0 यमुना शरण वर्मा विनय अवस्थी आनंद मोदी अरुण द्विवेदी मा0 राम सिंह वर्मा पत्रकार अवधेश कुमार वर्मा ने सभी मंदिरों पर वंदनवार रंगोली बनाकर मंदिरों पर सैकड़ों दीप जलाकर दीपावली मनायी ग्राम पंचायत चंदवारा में चन्द्र प्रकाश उफ्र बब्लू जैसवाल ने सभी मंदिरों को विजली की झालरों से प्रकाशित करवाया व प्रसाद वितरण करवाया ग्राम पंचायत चिंलौकी के प्रधान सोमनाथ राजपूत ने भंडारे का आयोजन किया व सुंदरकांड का पाठ करवाया लगभग सभी गांवों में एल ई डी लगवा कर अयोध्या से डाइरेक्ट प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाया गया ग्राम पंचायत तुरकानी में सुंदरकांड का पाठ व भंडारे का आयोजन हुआ ग्राम पंचायत अकबरपुर धनेठी के ग्राम प्रधान रमाशंकर रावत तथा ग्राम वासियों की सहयोग से इन्धौलिया मनकामनेश्वर व हनुमान मन्दिर पर सुंदर कांड प्रसाद वितरण किया बीबी पुर में अंकुर वर्मा के नेतृत्व में मंदिरों को सजा कर शोभायात्रा निकालकर दीपावली मनाई गयी थाना सफदरगंज में महिला पुलिसकर्मियों प्रीति तिवारी, महिमा पाण्डेय, स्वाती सिंह ने रंगोली बनाकर दीप श्रंखला जलाकर भगवान राम का गृह प्रवेश मनाया

Don`t copy text!