सहसवान। प्राण-प्रतिष्ठा से पहले धूमधाम से निकाली राम दरबार की शोभायात्रा नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज मोहल्ला जहांगीराबाद कामेश्वर धाम स्थित कामेश्वर धाम मंदिर में हवन व पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गई
आज विधि विधान से पूजा अर्चना हवन में पूर्णाहुति के बाद राम दरबार , शिव परिवार, पंचमुखी बालाजी महाराज, दुर्गा देवी, राधा रानी, की प्रतिमाओं की शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ निकाली गई। जिसमें उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह की अध्यक्षता में हवन एवं पूजा अर्चना की गई जिला पंचायत पूनम यादव ने भी भाग लिया सभी राम भक्तों ने शोभायात्रा में शामिल होकर पूजन किया। राम दरबार की शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से व सात मंदिरों का भ्रमण कर रामेश्वर धाम मंदिर स्थित मंदिर में अयोध्या में राममंदिर के प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के समय ही मूर्ति को प्रतिष्ठित किया गया। पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम होते रहे शाम को भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पियूष महेश्वरी, अभय महेश्वरी, सौरभ महेश्वरी, अजीत बिरला, पप्पू ,राजकुमार, अनुज महेश्वरी, विजय, गोपाल,मुकेश ,सतीश चन्द्र ,पंकज ,दीपक , बीरेंद्र , श्याम,मोहन , पूरनलाल ,देवांश, भानु , मनोज मनीष वर्मा दीपक लाल गोपाल महेश्वरी कुक्कू सौरभ वर्मा आदि भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं*