संघटक राजकीय महाविद्यालय मतदाता जागरूकता व सुभाष चन्द्र बोस विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित।
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व डॉ शुभ्रा शुक्ला के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी ने कहा -‘कि राम जीवन का आधार हैं वह मेरे तेरे नहीं सबके हैं यानि हमारे राम हैं।’
डॉ शुभ्रा शुक्ला , असिस्टेंट प्रोफेसर बाटनी ने कहा -‘ राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है राम नाम दो ही शब्द हैं पर हम उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ते हैं।’
जिसमें ‘हमारे राम’ विषय पर छात्र-छात्राओं ने अधिकाधिक संख्या में निबंध लिखे। मतदाता जागरूकता विषय पर
डॉ आलोक दीक्षित ने कहा – मतदान हमारा अधिकार है अपने अधिकार का सही प्रयोग करने हेतु आप सभी लोगों को प्रेरित करें।’
डॉ रजनी गुप्ता ने कहा -‘ हमें अपने देश के शहीदों को हमेशा स्मरण रखना चाहिए।’
डॉ पारुल अग्रवाल ने कहा -‘आज यह निबंध प्रतियोगिता विविध विषयों को लेकर रखने का उद्देश्य छात्र छात्राओं को प्रत्येक विषय पर अपने विचार व्यक्त करने की कला आये इसलिए रखा गया है।’
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ टेकचंद, डॉ नवीन,डॉ राजेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
निबंध लिखने वाले छात्र छात्राओं में मेघा,आयुषी,तालिब नकवी, शगुन,मिसवा,शिफा, मुमताज, मोहम्मद फैज
सना,अनम , संदीप,अक्षयआदि रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*