प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त नहीं मिल पाने से पीड़ित ने DM कार्यालय पर खुद को लगाई आग
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी
बाराबंकी – पीएम आवास की दूसरी किस्त ना मिलने पर पीड़ित ने आत्मदाह का किया प्रयास ,डीएम कार्यालय पर पीड़ित जुबेर ने खुद पर तेल छिड़ककर लगाई आग
डीएम कार्यालय पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह पीड़ित की बुझाई आग
पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारियों ने पीड़ित जुबेर को मौके पर बचाया ,पीड़ित जुबेर की पत्नी जाहिदा खातून के नाम से आवंटित हुआ था प्रधानमंत्री आवास
पहली किस्त आने के बाद पीड़ित ने करवाा था निर्माण, दूसरी किस्त के लिये काफी दिनों से कर रहा था इंतजार
पीड़ित जुबेर ने ग्राम पंचायत सचिव बीना कुमारी पर अगली किस्त के लिये 10 हजार घूस मांगने का लगाया आरोप
घूस न देने के चलते ग्राम पंचायत सचिव ने पीड़ित को छोड़कर गांव के बाकी आवासों का किया जियो टैग, डीएम ने लिया मामले का संज्ञान, ग्राम पंचायत सचिव को किया सस्पेंड, शुरू कराई मामले की जांच,
डीएम ने पीड़ित की अगली किस्त जारी करने के दिये निर्देश, परिवार की हर संभव मदद का दिया आश्वासन, पीड़ित जुबेर के 7 छोटे-छोटे बच्चे, पल्ली तानकर झोपड़ी में रहता है पूरा परिवार ,रामनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डीह अशोकपुर चाचू सराय गांव का पूरा मामला।