18 वर्ष के ऊपर बालक-बालिकाओं के नाम मतदाता सूची में अंकित कराने हेतु रैली निकाली गई
शमीम अंसारी बाराबंकी
फतेहपुर, बाराबंकी। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी, रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने, 18 वर्ष के ऊपर के बालक-बालिकाओं के नाम मतदाता सूची में अंकित कराने हेतु एक रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह के संरक्षण में महाविद्यालय प्रांगण से राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ0 रवींद्र प्रताप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वतीय डॉ0 ज़ेबा खान, लै0 डॉ0 प्रशान्त सिंह, एन0 सी0 सी0 अधिकारी रोवर प्रभारी डॉ0 शिशिर श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में स्वयं सेवी छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन का गुंजायमान करते हुए एस0 बी0 आई0 तिराहा, तहसील होते हुए महाविद्यालय में रैली समाप्त हुई। रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रोफेसर अमिय कुमार, डॉ0 मो0 सईद, प्रोफेसर ज्योति शाह, डॉ0 नीरज कुमार, डॉ0 सलिल तिवारी, डॉ0 लक्ष्मी देवी, डॉ0 विशाल वर्मा, डॉ0 योगेन्द्र कुमार, डॉ0 अनिरुद्ध कुमार दिवाकर, डॉ0 राजेश कुमार सोनकर, डॉ0 वन्दना मिश्रा द्वारा अपनी गौरवमयी उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया गया।