उझानी में पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपी, सिपाही निलंबित

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। उझानी मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया एक अभियुक्त पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। देर शाम तक पुलिस उसे तलाश करती रही लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। देर रात लापरवाही पर एसएसपी ने सिपाही कुलदीप को निलंबित कर दिया। होमगार्ड छोटेलाल के खिलाफ कमांडेंट को कार्रवाई के लिए लिखा गया है।


भर्रा टोला निवासी सतेंद्र के खिलाफ उसकी पत्नी रीना ने न्यायालय में भरण-पोषण के तहत मुकदमा दायर कराया था। इसमें काफी समय से सतेंद्र हाजिर नहीं हो रहा था। इससे न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट भी जारी कर दिए थे। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार दोपहर पुलिस ने उसका चालान कर दिया। न्यायालय में पेश करने से पहले आरोपी सतेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल परीक्षण कराने के लिए लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली के सामने ही है। बताते हैं कि उसके साथ मौजूद सिपाही पहले उसे कोविड टेस्ट कराने ले गए। उसे 27 नंबर कमरे में ले जाया गया, इस दौरान सिपाही उसे छोड़कर बाहर निकल आए। तभी मौका देखकर आरोपी कमरे से उन्हें चकमा देकर फरार हो गया। जब कुछ देर बाद सिपाही उस कमरे में पहुंचे तो आरोपी को नदारद मिला। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को दी। इसके बाद तुरंत आरोपी की तलाश शुरू करा दी गई। देर शाम तक आरोपी को तलाश कराया जाता रहा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।सूचना पर सीओ शक्ति सिंह भी मामले की छानबीन में जुट गए।
एक आरोपी स्वास्थ्य केंद्र से भागा है। उसे तलाश किया जा रहा है।जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- शक्ति सिंह, सीओ उझानी

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!