सांसद उपेन्द्र ने किया सहायता शिविर का उद्घाटन

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

बाराबंकी। जिलाधिकारी डॉ.आदर्श सिंह द्वारा नामित नोडल अधिकारी मेधा रूपम की प्रेरणा व रेडक्रॉस जिला सचिव प्रदीप सारंग के प्रायसों से रेडक्रॉस ने नगर के कम्पनी बाग चैराहे पर अपने सहायता शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का उद्घाटन लोकसभा सांसद व रेडक्रॉस के सदस्य उपेंद्र सिंह रावत ने सदस्य शकील अहमद, धर्मेंद्र पटेल, कलीम किदवई की मौजूदगी में फीता काटकर किया। बताया गया कि इस शिविर में 45 वालेन्टयर्स को जोड़ा गया है। ये वालेन्टयर्स लाकडाउन के दौरान नगर में बीमार, बुजुर्ग व असहायों को चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाओं को उनके गंतव्य पर उपलब्ध कराएंगे। इसके लिये संस्था ने व्हाट्सएप नम्बर 9170884452 जारी किया है। अपने वक्तव्य में सांसद ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन प्रत्येक नागरिक को धर्म तरह निभाना चाहिए, कोई भी नागरिक बेवजह घर से बाहर ना निकले, यदि दवा जरूरत है तो रेडक्रास को याद करें, और केवल चिकित्सकीय कार्यों की वजह होने पर ही प्रशासन की सहमति से ही बाहर निकलें। हाथों को साबुन से बार बार धोएं, मॉस्क और ग्लब्स प्रयोग का प्रयोग करें। उन्होंने उद्घाटन के दौरान शिविर में उपस्थिति लोगों की सोशल डिस्टेंसिग देखकर खुशी जाहिर की। सांसद ने इस कार्य हेतु पांच हजार का चेक भी मौके पर दिया। आपको बता दें कि इससे पूर्व वे अपनी सांसद निधि से पीएम केयर्स में 1 करोड़ रुपये व अपनी जेब से 1 लाख रुपये पहले ही दे चुके हैं। इस मौके पर प्रदीप सारंग ने बताया कि संस्था द्वारा जारी व्हाट्सएप नम्बर पर कोई भी बुजुर्ग, बीमार व जरूरतमंद दवा का पर्चा प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक भेज सकता है। हमारे वालेन्टयर्स अपनी जिम्मेये मिश्र, दारी समय से निभाने के लिये तत्पर हैं। उद्घाटन के मौके पर आजअमीर अली, आसिफ हुसैन, अशोक सैनी, अनुपम वर्मा, अब्दुल खालिक, सदानंद वर्मा, चंद्र प्रकाश, जमाल कामिल, मो0 अतहर, सिद्धार्थ कनौजिया, पारुल शुक्ला, सबा फातिमा, शाहिस्ता अख्तर, आशा सिंह, गुलजार बानो और गुले सबा मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश 03/04/2020

Don`t copy text!