राशन विक्रेता सरकार के आदेशों को उड़ाई जा रही धज्जियां राशन को लेकर मजदूरों ने किया विरोध, तो दबंग कोटेदार ने की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। जहां सरकार ने लॉक डाउन के चलते आदेश किया था कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों को सरकार मुक्त में राशन देगी लेकिन कुछ उचित दर विक्रेता इसमें नोट छापने में लगे है जहां मजदूरों से राशन देने के बदले पैसे लिए जा रहे थे जब इसका विरोध मजदूरों ने किया तो उचित दर विक्रेता आगबबूला हो गया और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा जिसका वीडियो अब काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है पूरा मामला बाराबंकी के विकासखंड मसौली के ग्रामसभा अमबौर का है जहां राशन उचित दर विक्रेता शेर बहादुर तिवारी मनमानी करते हुए खुलेआम घाट तौली कर रहे थे मजदूरों का आरोप है कि इसकी कोई आवाज भी उठाता है तो उसको भद्दी भद्दी गालियां देकर मारने पर भी उतावला हो जाते हैं और कहते हैं कि जो करना है कर लो अधिकारियों को महिनवारी पैसा देते हैं। वहीं शासन के द्वारा आदेश हुआ था कि जो जॉब कार्ड धारी है उन्हें मुफ्त में राशन दिया जाएगा इसी को लेकर जब राशन लेने के लिए सुनील पाल पुत्र राम सुख ,सेवक राम पुत्र कन्हैया लाल, राम विलास रावत पुत्र मैकू, नंद लाल पुत्र गजोधर चमार, गए तो राशन देने के बदले में पैसा ले लिया उसके बाद जब ये पूरी बात ग्राम प्रधान से मजदूरों ने बताया तो ग्राम प्रधान ने क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार पुत्र राम मिलान को भेजा की जकर कोटेदार से बता दो की मजदूरों का शोषण न करे उन्हें मुफ्त में राशन वितरण करे बताया जाता है कि जब संदेश कहने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य पहुंचे थे इतने पर कोटेदार आगबबूला हो गया भद्दी भद्दी गालियां देने लगा जिसका वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वही जब इस संबंध में हमारे संवाददाता मे जिला पूर्ति अधिकारी से बात की तो उन्होंने पूरा मामला संज्ञान में लेकर नोटिस जारी करने की बात कही है। इसी दौरान इसी गांव के तमाम लोगों ने इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर करते हुए लिखित शिकायत भी की है और उन्हें विश्वास है कि अधिकारी कर्मचारी उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने का काम करेंगे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी 03/04/2020