त्रिलोकपुर बाराबंकी। देश में लागू 21 दिन के लाक डाउन से बुनकर समुदाय काफी हताश व परेशान है धागा न मिलने के कारण बुनकर समुदाय के सामने जीविका का संकट खड़ा हो रहा है। बुनकरों ने शासन प्रशासन से धागा उपलब्ध कराने की मांग की है। बुनकर तबके का कार्य सिर्फ घरो के अंदर होता रहता है दिनभर हथकरघा चलाकर रोज कमाने एव खाने वाले बुनकरों के सामने रोटी का संकट बन खड़ा हुआ जा है। बुनकरों तक धागा न पहुँचने के कारण काम धन्धा पूरी तरह ठप्प हो गया है। इससे जुड़े व्यपारी हाजी इरफान अंसारी कहते है कि जिला मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर धागा उपलब्ध है। जिसकें वाहन धागों से लदे खड़े हुए हैं लेकिन लॉक डाउन के कारण वाहनों के पहिया ठप्प है। बाराबंकी जिले में कपड़ा और स्कार्फ भारी मात्रा में तैयार होता है तथा इरोड से जो स्कार्फ आता है उसकी रंगाई छपाई,नाटिग,चुनरी आदि का जनपद के गांव और कस्बों में घरों के अंदर गरीब परिवारों के द्वारा किया जाता है। लाक डाउन के कारण सभी का काम काज ठप्प है। व्यापारियों के गोदाम से भी माल नहीं निकल पा रहा है ।बुनकर समुदाय के लोगो ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोड गाड़ियों को खाली कराकर कुछ पिकप वाहनों को पास जारी कर कच्चा माल गाँव और कस्बों में पहुँचाने की मांग की है।।
प्रधान संपादक आलीमा शमीम अंसारी 04/04/2020