घरों से न निकलें: डा. आदर्श सिंह डीएम-एसपी एवं सेनानायक ने वितरित किया खाद्यान्न

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

मसौली बाराबंकी। दशवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी द्वारा गोद लिये गये ग्राम रोशनचक मजरे सुल्तानपुर के 150 ग्रामीणों को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एव सेनानायक ने खाद्यान्न का वितरण किया तथा लोगो को लाक डाउन के पालन के प्रति जागरूक किया। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर ग्राम रोशनचक के विद्यालय में आयोजित ऑपरेशन सहयोग के तहत ग्रामीणों को खाद्यान्न का वितरण किया गया। सोशल डिस्टेशन का विशेष ध्यान रखा गया। खाद्यान्न लेने आये ग्रामीणों की एस्क्रिनिग जाँच के आलावा एक एक मीटर की सामाजिक दूरी पर बिठाकर जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक ने लॉक डाउन के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया है कि वह घरों से न निकलें उनके घरों के लिए जो भी जरूरी सामान होगा, उसकी आपूर्ति घर पर ही करा दी जाएगी। जिलाधिकारी ने इस दौरान सबको संयम और सावधानी बरतने की सलाह देते हुए घरों पर ही रहने और एक दूसरे के संपर्क में न आने की अपील भी की। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने लोगो को लॉकडाउन के प्रति सचेत करते हुए कहा कि बिना वजह घर से बाहर ना निकले,जरूरी काम हो तो ही घर से निकले तथा घर से निकलते समय मुंह पर कपड़ा बांधें या मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन, डिटॉल, सैनिटाइजर से धोते रहें और बचाव के सभी नियमों का पालन करें।  सेनानायक राजेश कृष्ण ने कहा कि गोद लिये गये गांव में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये जिसके लिए एडीजी विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर  खाद्यान का वितरण किया जा रहा है श्री कृष्ण ने लोगो से लॉक डाउन के पालन की अपील की।  इस मौके पर सीओ रामनगर एस के राय, प्रभारी निरीक्षक मसौली राघवेन्द्र प्रताप रावत, शिविरपाल  रामबिलास, सहायक सेनानायक ताहिर हुसैन, रामरतन, उपनिरीक्षक राजकुमार,  रवि त्रिपाठी सहित चिकित्सको की टीम मौजूद रही।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता 04/04/2020

 

Don`t copy text!