महिला का लटकता मिला शव

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

मसौली बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय में रसोइया एव सात बच्चो की माँ ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन दाह संस्कार की तैयारी में थे कि मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम बाबा किंहौली का है। प्राथमिक विद्यालय बाबा किंहौली में रसोइया के रूप में काम करने वाली 50 वर्षीय प्रेमावती पत्नी रामचन्द्र गौतम ने अपने गिरे हुए मकान की छत की धन्नी में रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के सात बच्चे है तथा सबसे छोटे बच्चे की उम्र सात वर्ष है। मृतका का पति गांव में ही किसी के यहाँ दावत में गया था वापस लौटने पर पत्नी के लटकते शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।           परिजन दाह संस्कार की तैयारी में लगे थे कि जानकारी पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के सम्बन्ध में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है। प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत ने बताया कि बाबा किंहौली में एक 50 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता 04/04/2020

Don`t copy text!