एसडीएम ने गरीब विकलांग असहाय व्यक्तियों को खिलाया भोजन

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

 

सिद्धौर बाराबंकी। उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ योगेश कुमार व तहसीलदार राहुल सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत सिद्धौर के आदर्श इंटर कॉलेज में कम्युनिटी किचन सेंटर का  शुभारंभ गरीब विकलांग असहाय व्यक्तियों को भोजन खिलाया और लंच पैकेट भी वितरित कर सेंटर के प्रभारी राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय द्वारा शुभारंभ किया गया। शनिवार को नगर पंचायत सिद्धौर के  आदर्श इंटर कॉलेज में हैदरगढ तहसील प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन सेंटर  पर राजस्व निरीक्षक जय प्रकाश पांडे नगर लेखपाल आन्नद प्रकाश द्वारा विकलांग राम फेर,लायक राम, सहित फतेह बहादुर, रेशमा, माया देवी, आदि लोगों को लंच पैकेट वितरित किया गया। इस मौके पर संग्रह अमीन उमाशंकर सिंह, अजीत कुमार यादव, यश करण पाल, लेखपाल अवधेश कुमार, मधुसूदन मिश्रा, बिमलेंद्र प्रताप, अनुसेवक चंद्रिका प्रसाद, राम लखन विद्यालय के कर्मचारी रसोई दार आदि लोग मौजूद रहे।

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर 04/04/2020

 

Don`t copy text!