सील पड़ी एरोमेटिक पेट्रो फैक्ट्री में चोरी करते 3 दबोचे गए

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

त्रिलोकपुर बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद इलाके के अतरोरा स्थित सेबी द्वारा सील ईएन एरोमेटिक पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में चोरी का प्लान बना रहे तीन चोरों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया आरोपियों के पास लोहे का साबड़ मास्टर की समेत कई समान बरामद हुए है। थाना अध्यक्ष केके मिश्रा के मुताबिक एसआई दिनेश यादव, सिपाही हबीबुर्रहमान, सुंदर यादव, रात्री गस्त पर निकले थे। देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस सक्रिय होकर फैक्ट्री के पास से राम सिंह पुत्र मैकू, प्रदीप पुत्र श्री पाल निवासी बहादुरपुर व दिनेश मौर्य पुत्र राम कृपाल निवासी भुलभुलपुर  को दबोच लिया । पुलिस ने तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी 04/04/2020

 

Don`t copy text!