अलग अलग क्षेत्रो मे दो युवको ने लगाई फाँसी मौके पर पहुँची पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर भेजा पोस्टमार्टम
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी
सिद्धौर बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के दो अलग–अलग गांवों में बीती रात दो युवकों ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसमें एक गांव के परिजन पुलिस को बिना बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं दूसरी घटना में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पहली घटना कोठी थाना क्षेत्र के कमलाबाद गांव की है।इस गांव निवासी विक्रम (24) पुत्र रामदीन गांव के बाहर स्थित बाग में कठूमर यानी अंजीर के पेड़ में दुपट्टा से फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब हुई जब ग्रामीण सुबह खेत जा रहे थे। जानकारी होने पर मृतक के रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को फांसी के फंदे से उतार कर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक घर पर मौजूद था।वह नौटंकी नाचने का कार्य करता था। जिससे वह अविवाहित था। वहीं दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर हुसैन बख्श की है। गांव निवासी रमेश का 25 वर्षीय पुत्र रोशन लाल घर के अंदर कमरे में छल्ले से फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया।इस संबंध में कोठी थानाध्यक्ष शैलेश यादव का कहना है कि कमलाबाद में घटना की जानकारी मिली है। पुलिस भेजकर शव पीएम को भेजा गया। दूसरी घटना की जानकारी नहीं है।
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी 04/04/2020