बच्चों की शिक्षा तकनीकी ज्ञान पर आधारित हो सांसद उपेंद्र सिंह ….

मसौली बाराबंकी। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब बच्चों की शिक्षा तकनीकी ज्ञान पर आधारित हो गई है। तकनीकी ज्ञान से शिक्षा ग्रहण करने में लोगों को मदद मिलती है। नवाचार के युग में तकनीकी ज्ञान बेहद जरूरी है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने को लेकर सभी प्रकार के उपक्रम कर रही है। टैबलेट व स्मार्टफोन बच्चों की पढ़ाई में काफी मददगार साबित होंगे।
उक्त बाते सोमवार को सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने मसौली एक निजी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण करते हुए कही उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में युवाओं का बड़ा योगदान है। छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने के लिए जगह-जगह इंटर कालेज, महाविद्यालय, आइटीआई कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। इससे उन्हें अग्रणी शिक्षा उपलब्ध होगी।
बीए एव बीएसी तृतीय वर्ष के 167 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन देकर उनके शैक्षिक उन्नयन की दिशा में योगदान किया है उन्होंने छात्रों को आशीर्वाद वचन देते हुए कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके आगे बढ़ना चाहिए। मोबाइल फोन ने कार्य को आसान बना दिया है।इंटरनेट की इस दुनिया में स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जो हर व्यक्ति के पास होता है। स्मार्टफोन से कई तरह के कार्य किए जाते हैं । स्मार्टफोन के द्वारा हम अनेकों कार्य घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। सांसद ने छात्र छात्राओं को खूब पढो खूब बढ़ो का आशीर्वाद देते हुए नमो ऐप से बहुत सी योजनाओं की जानकारी आप लोग प्राप्त कर सकते है।

Don`t copy text!