शुएब नकवी बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के प्रभारी।
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमजद खान तमन्ना एडवोकेट ने बदायूं जिले के कस्बा सहसवान से शुएब नकवी आगा को अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय सचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड का प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है।
सैयद शुएब नकवी आगा ने कहा मैं भारतीय संविधान मैं विश्वास रखते हुए अल्पसंख्यक समाज एवं सभी वर्गों के हक की आवाज बनकर काम करते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा को मजबूत बनाने का काम ईमानदारी लगन पूर्वक करूंगा।
नकवी के समर्थकों में खुशी की लहर
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं 9719216984*