भेलसर(अयोध्या)कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधान मंत्री के 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के दौरान गरीब असहाय लोगों को खाने की दिक्कत न हो इसके लिए तमाम समाज सेवियों ने मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाये है।इस दौरान मोहल्ला ख्वाजा हाल निवासी चौधरी सरफराज मुस्तफा उर्फ हिलाल मियां भी लगातार ग़रीब व असहाय लोगों की मदद कर रहे है।श्री हिलाल मियां द्वारा अनाज सहित अन्य खाद्य सामग्री सोशल डिस्टेंसिन्ग का ध्यान रखते हुए गरीबों को वितरित की।इस मौके पर चौकी इंचार्ज नयागंज रविश कुमार,चौधरी मतीन आदि मौजूद रहे।