रौजागांव चीनी मिल द्वारा आसपास के क्षेत्रों का सैनिटाइजेशन व निर्धन लोगों में लगातार किया जा रहा राशन का वितरण
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्याा)रौजागांव चीनी मिल द्वारा चीनी मिल परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन व गरीब परिवारों को मदद करने का क्रम जारी है।
इसी कड़ी में चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता के निर्देशन में सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली,मिल गेट पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक भवन व पुलिस स्टेशन पटरंगा भवन को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सैनिटाइजेशन किया गया। वहीं इन क्षेत्रों में गरीब परिवारों को राशन भी वितरित किया गया।विदित हो कि चीनी मिल द्वारा निर्धन परिवारों को राशन किट का वितरणा बलरामपुर फाउंडेशन के सौजन्य से किया जा रहा है।