खाना बनाते समय लगी आग चार की गृहस्थी जली सूचना पर पहुंचे रुदौली विधायक

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)विकासखंड मवई के सैदपुर के नइया मऊ गांव में सोमवार की सुबह 9:30 बजे आग लग जाने से 4 परिवारों के छप्पर युक्त रिहायशी मकान जलकर राख में तब्दील हो गए।बताया जाता है कि फूलचंद,रामप्यारे,त्रिमोहन के परिवार के लोग खेतों में काम करने गए थे।लल्लू राम के यहां खाना बनाते वक्त गैस पाइप फटने से आग लग गई।जिससे गैस सिलेंडर तक आग पहुंच गई और सिलेंडर विस्फोट कर दूर गिरा।तेज हवा से आग की लपटें फैल गई।देखते ही देखते चारों के घर जल गये तथा निषाद समाज के चारों गरीब परिवारों की मेहनत मजदूरी कर बनाई गई गृहस्ती जलकर राख हो गई।
घटना की जानकारी होते ही रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नइया मऊ गांव पहुंचकर गरीब परिवारों के जले मकानों को देखकर नुकसान का आकलन किया और उन परिवारों के लिए आवश्यक सामान ले जाकर वितरित किया।राहत सामग्री में आटा,दाल,चावल,आलू,तेल व मसाले तथा तथा बर्तन कपड़े व कंबल आदि प्रदान किया।विधायक ने सभी चारों परिवारों को तहसील से शीघ्र ही सहायता राशि दिलाने को कहा तथा दैवी आपदा के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटित कराने की बात कही।इस मौके पर भाजपा नेता जी शीतला प्रसाद उर्फ करिया शुक्ला,भाई लाल यादव,बैद्यनाथ,जंग बहादुर आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!