प्राथमिक विद्यालय में फंसे मजदूरों को संस्था ने वितरित की राशन सामग्री

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रूदौली के ग्राम पंचायत न्योती के प्राथमिक विधालय में बिहार राज्य से आये हुए 15 परिवारों को संस्था सर सय्यद ट्रस्ट ने सूचना मिलने पर राशन सामग्री वितरित करायी
क्षेत्र में सामाजिक संस्था सर सय्यद ट्रस्ट,अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से रुदौली ब्लॉक में स्थानीय प्रशासन की मदद से कोरोना वाइरस के चलते मज़दूर एवं ग़रीब परिवारों को घर घर राशन सामग्री पहुचने का कार्य कर रही हैं इसी बीच संस्था के कार्यकर्ता शारिक अब्बास(परियोजना समन्वयक)एवं टीम को पता चला कि न्योती के प्राथमिक विधालय में बिहार राज्य से आये मज़दूर परिवार महिलाओं एवं छोटे बच्चों के साथ लॉक डाउन के चलते फंसे हुए हैं।सूचना पर तत्काल संस्था के कार्यकर्त्ता रामनारायन,मोहम्मद आलम,संदीप एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता इमरान खान ने मौके पर पहुच कर वहाँ उपस्थित पुलिस वालों की मदद से रह रहे 15 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की।

Don`t copy text!