पुलिस लाइन बदायूं में आयोजित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से आपसी कलह और मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस।
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र तथा मौजूद समस्त काउंसलर व संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ पूनम सिंह, महिला हेड कांस्टेबल 161 कुमुद, महिला कांस्टेबल 111 कविता द्वारा पारिवारिक समस्याओं की कुल 04 फाइलें लगाई गई । जिनमें से 02 फाइलों की काउंसलिंग हुई, जिनमें से 01 फाइल में समझौता व 01 फ़ाइल निरस्त हुई । कुल 02 फाइलों का निस्तारण हुआ । शेष फाइलो में अग्रिम तिथि दी गई एवं उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण का विचार किया गया । पारिवारिक समस्याओं के जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ उनमें अग्रिम तिथि दी गई तथा दूसरे पक्ष को नियत तिथि पर आने हेतु सूचित किया गया ।
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं*