तड़के सुबह मकान का लेंटर गिरने से महिला व मासूम बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। तहसील क्षेत्र के ग्राम बाजपुर में आज सुबह तड़के 6:00 के लगभग मकान का लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया जिसमें मकान की छत पर सो रहे महिला व मासूम बच्चे सहित चार लोग मलबे में दबकर घायल हो गए

आपको बता दें ग्राम बाजपुर में आज सुबह तड़के 6:00 के लगभग मकान के छत पर सो रहे परिजनों में नेहनी पत्नी नेम सिंह व आशीष पुत्र मोहनलाल सुमित पुत्र मोहनलाल व एक मासूम बच्चे सहित लेंटर के में दब गए जिससे चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों पता चलते ही मकान की तरफ दौड़ पड़े व मुश्किल तीनों घायलों को निकला गया और घायलों को सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984*

Don`t copy text!