कोरोना के गंभीर संकट से निपटने के बाद चीन ने पूरी रफ़तार से शुरू किया आर्थिक अभियान, इराक़ से लंबे समय का तेल समझौता करने की तैयारी
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
चीन कोरोना वायरस को शिकस्त दे चुका है और सोमवार का दिन एसा रहा कि पूरे चीन में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। इसके साथ ही यह देश अब पूरी रफ़तार से आर्थिक गतिविधियां आंरभ कर रहा है। चीन अब इराक़ के आयल सेक्टर में निवेश करने की तैयारी कर रहा है।
इराक़ ने बसरा प्रांत में मजनून आयल फ़ील्ड में चीनी कंपनी को 203 मिलियन डालर से अधिक क़ीमत का एक प्रोजेक्ट सौंपा है। यह प्रोजेक्ट 29 महीने में पूरा होगा।आयल प्राइस वेबसाइट ने इस सौदे के बारे में बताया कि चीन अब इराक़ के साथ आजीवन समझौते कर रहा है जबकि वह अमरीका को चकमा देकर रूस के साथ भी महत्वपूर्ण समझौते करने में व्यस्त है।मजनून आयल फ़ील्ड के संबंध में इराक़ की ओर से चीन को बहुत अच्छा प्रस्ताव मिला है और चीन इराक़ के साथ 25 साल का समझौता कर सकता है।