संकल्प सेवा ट्रस्ट ने वितरित किया मास्क

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

बडडूपुर, बाराबंकी। बुधवार को संकल्प सेवा ट्रस्ट द्वारा बड्डू पुर में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने आये खाता धारकों व भारत गैस वितरण केंद्र पर सिलेंडर लेने पहुंचे लोगों को मास्क वितरित किये गये। बड्डूपुर क्षेत्र के हाजी मोहम्मद साद पब्लिक इंटर कॉलेज खिझंना के प्रबंधक  मोहम्मद अशफाक एडवोकेट के द्वारा क्षेत्र में आर्यावर्त ग्रामीण बैंको पर पैसा निकालने आए लोगों को बिस्कुट पानी की बोतल व खाने के लंच पैकेट वितरित किया। इस मौके पर ट्रस्ट के मैनेजर सोनू प्रजापति ने बैंक में पैसा निकालने व गैस सिलेंडर लेने पहुंचे लोगों से सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने,लाकडाउन का पालन करने की अपील की वही कोरोना महामारी के चलते जय गुरूदेव धर्म संस्था के प्रचारक पंकज जी महराज के सुनिरन ध्यान केन्द्र भजन सेमरा की और से चल रहा लंच पैकेट वितरण कार्य वही बबुरी गाँव के कथा वाचक राम हेत रासिया आज नौ दिन से लगातार गरीब लोगों को लंच के पैकेट वितरित कर रहे हैं। यादव कहते हैं। की 150 से ज्यादा लोगों को लंच के पैकेट डेली बाँटे जा रहे हैं। जैसे कुर्सी,टिकैत गंज,मदार पुर,अनवारी,मदन पुरवा,कल्लू पुरवा,दौलत पुर,इसके अलावा अन्य जगहों पर लंच पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। और लोगों को लाँक डाउन का पालन करने के लिये लोगों से अपील भी करते हैं। इस अवसर पर सौरभ गुप्ता, मोहम्मद अकील, राहुल राज ,आशीष यादव, प्रशांत वर्मा कमाल अहमद राजमल गुप्ता मनोज कुमार वर्मा मयंकआदि लोग मौजूद रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

 

 

 

Don`t copy text!