मदनलाल इंटर कॉलेज में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं
बिसौली। मदनलाल इंटर कॉलेज में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर श्री नरेंद्र पाल सिंह के साथ-साथ सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं तथा छात्रों ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रधानाचार्य ने बताया कि भारतीय संविधान उनकी भी रक्षा करता है जो संविधान में विश्वास नहीं रखते हैं ऐसे संविधान बनाने वालों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबा साहब को कोटि-कोटि नमन उन्होंने छात्रों को बताया कि बाबा साहब मूर्ति में नहीं बल्कि किताबों में है। उन्हें पूजने की नहीं बल्कि पढ़ने की जरूरत है। विद्यालय के प्रवक्ता रजनीश चौधरी तथा विजयपाल सिंह द्वारा ब्लैक बोर्ड पर स्लोगन के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य के साथ-साथ रजनीश चौधरी, शशि भास्कर सिंह, गणेश चंद्र गोयल, नितिन कुमार, शैलेंद्र सिंह, सौरभ शर्मा, अजय कुमार शाक्य, प्रभात कुमार दुबे, दानिश खातून, विजयपाल सिंह के साथ अन्य छात्र भी मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं