विनेश ने डोपिंग में फंसाये जाने की आशंका जतायी

नई दिल्ली । महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह उन्हें ओलंपिक में खेलने से रोकने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। विनेश के अनुसार उन्हें डोपिंग में भी फंसाया जा सकता है। विनेश ने 2019 और 2022 विश्व चैम्पियनशिप में 53 किलो में कांस्य और 2018 एशियाई खेलों में 50 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। विनेश का लक्ष्य अगले सप्ताह किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले एशियाई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये 50 किलो वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करना है। इसके लिए पटियाला में चयन ट्रायल में उन्होंने 53 किलो में भी भाग लिया था पर सेमीफाइनल में हार गई थी। विनेश ने कहा,‘‘बृजभूषण और उसके करीबी संजय सिंह उसे ओलंपिक खेलने से रोकने के लिए कोई भी तरीका अपना सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीम के साथ जो भी कोच हैं वह सभी बृजभूषण और संजय के करीबी हैं। ऐसे में ये लोग कुछ भी कर सकते हैं।’’ इसलिए अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फंसाने की साजिश हो सकती है तो ये गलत नहीं होगा। हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। साथ ही कहा कि 19 अप्रैल को एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर शुरू हो रहा है। इसलिए मैं खेल प्राधिकरण और टॉप्स से मेरे कोच और फिजियो की मान्यता के लिये अनुरोध कर रही हूं जिससे मुकाबले के दौरान से मेरे पास रह सकें।

Don`t copy text!