बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान बाराबंकी पहुंचे

बाराबंकी:- देश में दलितों के नेता और भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। अंबेडकर जयंती को भीम जयंती, अंबेडकर स्मृति दिवस, समानता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसी क्रम में बाराबंकी जनपद के नाका सतरिख स्थिति बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एंव कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान बाराबंकी पहुंचे इसके बाद उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की खूबियों को बताया दारा सिंह चौहान ने कहा कि अगर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ना होते तो आज हमें समानता की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता उन्होंने कहा कि आज अगर मैं कैबिनेट मंत्री बना हुआ हूं तो सिर्फ बाबा साहब के बनाए हुए संविधान की बदौलत कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का जोरदार स्वागत भी लोगो के द्वारा किया इस कार्यक्रम में खासतौर से ज़िला अधयक्ष अरविंद मौर्या सांसद उपेन्द्र सिंह रावत पूर्व ज़िला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव भाजपा नेता अलीम राईन राम सिंह चौहान श्रवण चौहान सुरेश ग़ौतम सशी गुप्ता, रत्नेश समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

Don`t copy text!