बिसौली क्षेत्र के गांव मैं नाराज ग्रामीणों है लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने के लगाए बैनर

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव में अधूरे विद्युतीकरण से नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने के बैनर गांव में लगा दिए थे। बैनर पर लिखा है कि गांव में किसी भी दल का प्रत्याशी या नेता वोट मांगने ना आए। जैसे ही प्रशासन को मालूम हुआ तुरंत तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला गांव पहुंच गए और समझाने का प्रयास। इधर बुधवार को तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला एवं कोतवाल सुनील कुमार अहलावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के साथ ग्राम हत्सा के ग्रामीणों को कोतवाली बुलाकर मीटिंग की और आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे गांव में विद्युतीकरण करा दिया जाएगा। इस दौरान जेई इंतजार अहमद, हेतराम ,जसवीर, रामसिंह, रामौतार शर्मा, अजय पाल, नरेश, ललित, रविंद्र, पहलवान, चंद्रपाल पाचन, यादराम, बसंती, रघुनंदन आदि मौजूद रहे। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने बताया ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनके गांव में जो क्षेत्र बचा है विद्युतीकरण के लिए उसका शीघ्र ही समाधान करा दिया जाएगा। अब सभी ग्रामीण संतुष्ट हैं।

*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*

Don`t copy text!