आग लगने से किसान की 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख..साजिश की आशंका 112 की सूचना पर फायरबिग्रेड की गाड़ी पहुंची दो घंटे बाद

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं।सिविल लाइंस एरिया के गांव पड़वा में आज दोपहर दो बजे अचानक लगी आग से किसानों के 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। फायरबिग्रेड विभाग का फोन नहीं उठा तो 112 पर किसानों ने फोन किया पुलिस की सूचना पर भी फायरबिग्रेड की गाड़ी पानी का टेंकर लेकर दो घंटे बाद पहुंची तव तक किसानों की मेहनत की कमाई को आग निगल चुकी थी।

तहसील क्षेत्र के पड़वा गांव के किसान अमर सिंह, नेकराम, सुखवीर,रेशम वती,ओर राम चरन के खेत आस-पास है‌ आज दोपहर अचानक आग लग गई। बताते हैं।कि उपर कोई बिजली का तार भी नहीं किसी की साज़िश के तहत ही आग लगी है। किसी ने अग्नि शमन आफिस फोन किया मगर वह उठा ही नहीं। 112 डायल पर फोन उठा तो मंडी चौकी प्रभारी चंद्र पाल सिंह फ़ोर्स के साथ पहुंचे। फायरबिग्रेड की गाड़ी पानी का टेंकर लेकर बाद में पहुंची।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं*

Don`t copy text!