खेत से घर पैदल वापस आ रहे परिजनो को पीछे से छोटा हाथी वाहन ने मारी टक्कर बाबा नातिन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल उपचार के दौरान नातिन की मौत,

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान।बदायूं सहसवान मार्ग पर ग्राम ज्वालापुर के निकट तड़के सुबह खेत पर गेहूं लाक निकालकर घर वापस लौट रहे बाबा नातिन तथा पुत्रवधू को पीछे से छोटा हाथी लीडर वाहन नेट टक्कर मार दी बाबा नातिन तथा पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीण परिजन आनन-फ़ानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां नातिन की हालत नाज़ुक देखकर चिकित्सक ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान नातिन की मौत हो गई नातिन के शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत उसका शव परिजनों को सौंप दिया परिजनो ने बालिका के शव को कछला गंगा घाट पर ले जाकर दाह संस्कार कर दियाl

जानकारी के मुताबिक सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्वालापुर निवासी वीरेंद्र पुत्र मुंशीलाल अपने पिता मुंशीलाल पुत्री मोनिका तथा पत्नी कविता के साथ जंगल में खेत पर गेहूं लाक थ्रेसर से निकलवा कर सुबह 5:00 के लगभग पैदल ही घर वापस लौट रहे थे की पीछे से आ रहे छोटा हाथी वाहन के चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी।जिसमें मुंशीलाल 60 वर्ष मोनिका 10 वर्ष तथा कविता गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान ले गए जहां चिकित्सक ने सभी घायलों को उपचार वास्ते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया उपचार के दौरान कविता की मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतक कविता के शव को सील कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया पोस्टमार्टम के उपरांत उसके शव को परिजनों को सौंप दिया परिजनों ने उसके शव को कछला गंगा घाट पर ले जाकर दाह संस्कार कर दियाl थाना मुजरिया पुलिस घटना को अंजाम देकर भाग रहे छोटा हाथी वाहन को हिरासत में ले लिया हैl

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं*

Don`t copy text!